Revolt RV400 का नया अवतार  लाइटनिंग यलो कलर में हुआ लॉन्च

Revolt RV400 बाइक एक फुल चार्ज करने पर 150 km  की रेंज दे सकती है । 

Revolt RV400 बाइक को  499 रुपए की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है ।  

Revolt RV400 बाइक में 3 किलोवाट की मिड-ड्राइव मोटर दी गई है 

Revolt RV400 बाइक की टॉप स्पीड ईको मोड में 45 किलोमीटर प्रति घंटा है ।  

Revolt RV400 बाइक की टॉप स्पीड  स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर प्रति घंटा है ।  

Revolt RV400 बाइक में 17 इंच के व्हील दिए गए है ।  

Revolt RV400 को ईको मोड में 150 km, नॉर्मल मोड में 100 km तथा स्पोर्ट मोड में 150 km तक  चलाया जा सकता है । 

Revolt RV400 की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए  है ।