IPL NEWS 2021 : आईपीएल 2021 के मुकाबले कहा पर खेले जायेगे अभी तक फाइनल नहीं किया गया है लेकिन बीसीसीआई ने पाँच शहरों के नामों को शॉर्टलिस्ट कर के इस बात की और इशारा कर दिया है के मुकाबले कहा पर खेले जा सकते है। इन शहरों के नाम है अहमदाबाद , दिल्ली, कोलकाता , चेन्नई और बेंगलुरु।
आईपीएल के इस 14वे सीजन में शहरों की लिस्ट में मुंबई का नाम भी आ सकता है लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए राज्य सरकार ने अभी तक मुंबई में मुकाबलों के आयोजन के लिए अपनी सहमति नहीं दी है जिस कारण अभी वहां पर मुकाबले होने की सम्भावना कम है।
5 शहर शॉर्टलिस्ट हुए , मार्च में हो जायेगा फाइनल कहा खेले जायेगे मैच
आईपीएल गवर्निंग काउन्सिल की मीटिंग मार्च महीने के पहले हफ्ते में होनी तय हुई है। इसी मीटिंग में जगहों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी। इस से पहले पांच शहरों के नामो का चयन होने के बाद इतना पक्का हो चूका है के इस बार आईपीएल भारत में ही होगा। कोरोना के कारण पिछले वर्ष आईपीएल मुकाबले UAE में खेले गए थे।
ब्रॉडकास्टर्स की बीसीसीआई से अपील कम से कम एक महीना पहले जारी हो आईपीएल का शेडूअल
IPL NEWS 2021 आईपीएल शुरू होने की सम्भावना लगभग 11अप्रैल है। बीसीसीआई इस पर अपनी मोहर भारत – इंग्लैंड की टेस्ट मैचों की श्रंखला के बाद ही लगायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2021 के बरोडकास्टर्स ने बीसीसीआई से यह अपील की है के वह आईपीएल 2021 का शेडूल कम से कम एक महीना पहले जारी करे ताकि वे अपनी तैयारियां सही प्रकार से कर सके।
NEVER FORGET TO VISIT ALERT BOOST FOR LATEST IPL NEWS
LIKE US AT FACEBOOK , FOLLOW US AT @TWITTER @INSTAGRAM