सारे भारत में अभी लॉकडाउन (lock down) लगा हुआ है जिसके कारण बिहार से गए हुए बहुत से लोग दूसरे राज्यों में फंस गये है। इन लोगो में ज्यादातर प्रवासी मजदूर तथा छात्र- छात्राएं है जोकि 25 मार्च को कोरोनावायरस corona virus के कारण लॉक डाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंस गए थे।
अब धीरे- धीरे लॉकडाउन (Lock Down) में राहत दिए जाने के बाद केंद्र सरकार के दिशानिर्देश अनुसार अब कई राज्यों की सरकारों ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने राज्य में वापिस लाने में लग गयी है। इसी प्रयास के तहत बिहार सरकार ने भी दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों को वापिस लाने के लिए हेल्पलाइन नंबर helpline Number और पंजीकरण लिंक Registration Link भी जारी कर दिया है।
दिए गए लिंक्स की सहायता से केवल बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे कई राज्यों के लोग अपने राज्य में वापिस आने के अपना पंजीकरण करवा सकते है।
गुजरात में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogin.aspx
महाराष्ट्र में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covid19.mhpolice.in
हिमाचल प्रदेश में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://covidepass.hp.gov.in/
हरियाणा में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService
उत्तराखंड में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
मध्य प्रदेश में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://mapit.gov.in/covid-19/
पंजाब में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covidhelp.punjab.gov.in
राजस्थान में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService
तमिलनाडू में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://tnepass.tnega.gov.in
कर्नाटक में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English
ओड़िशा में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covid19regd.odisha.gov.in/
बिहार में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covid19.bihar.gov.in/
कोरोना वायरस Corona Virus के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 3 मई को ख़त्म होने वाले लॉक डाउन को 17 मई तक आगे बढ़ा दिया है। सरकार ने दूसरे राज्यों में फसे मजदूरो तथा अन्य व्यक्तियों को हो रही दिक्क्तों को देखते हुए राज्य सरकारों को उन्हे अपने गृह राज्य में वापिस लाने की अनुमति दी है। इस से पहले सरकार ने इस संबध में लोगों को वापिस लाने के केवल बसों के माध्यम से ही लाने की अनुमति दी थी लेकिन अब राज्य सरकारों के अनुरोध पर स्पेशल रेल गाड़ियों से उन लोगों को वापिस लाने की अनुमति दी है।
यह स्पेशल रेल गाड़िया केवल ऐसे लोगो के लिए चलाई गयी है जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए है और अपने घर वापिस आना चाहते है। ये गाड़िया आम जनता के लिए नहीं है और इन रेल गाड़ियों में केवल वही लोग यात्रा कर सकते है जो की यात्रा के लिए पंजीकृत है।
NEVER FORGET TO VISIT ALERT BOOST FOR LATEST NEWS
LIKE US AT FACEBOOK , FOLLOW US AT @TWITTER @INSTAGRAM